Breaking News
kotha
post authorjitendar nayyar 03 Feb 2025 582

नवनिर्वाचित महापौर ने की पूर्व सीएम से मुलाकात .


देहरादून। आज प्रातः उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशक के दिल्ली स्थित आवास पर देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल ने उन्हें उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी। 
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल ने कहा की देहरादून की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और सौरभ थपलियाल पर जो विश्वास जताया है, वह न केवल पार्टी की जनसेवा की प्रतिबद्धता, बल्कि उनकी मेहनत और ईमानदारी का भी प्रमाण है। यह जनादेश देहरादून के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने कुशल नेतृत्व और भाजपा की विकासवादी नीति के माध्यम से नगर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।