Breaking News
kotha
post authorjitendar nayyar 02 Feb 2025 555

कैबिनेट मंत्री ने दी पदक विजेताओं को बधाई .

कैबिनेट मंत्री ने दी पदक विजेताओं को बधाई          देहरादून।आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के भागीरथी इनडोर हॉल में पुरुष वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब और तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने एक यादगार मुकाबला खेला। इसके बाद बास्केटबॉल की महिला और पुरुष प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रही टीमों को पदक वितरण किया। बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने बताया कि उत्तराखंड में आकर खेलना उनके जीवन का कभी ना भूलने वाला अनुभव है। बास्केटबॉल के सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।