Breaking News
kotha
post authorjitendar nayyar 03 Jan 2025 845

महानिरीक्षक आईटीबीपी ने दी सीएम को नव वर्ष की बधाई .

देहरादून।  नववर्ष पर मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से महानिरीक्षक आईटीबीपी संजय गुंज्याल एवं आईटीबीपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी। मुलाकात के दौरान महानिरीक्षक आईटीबीपी ने समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए हाल ही में सब्जियां/मांस व दूरस्थ वाइब्रेंट विलेज हेतु टेली मेडिसिन पहुंचाने हेतु उत्तराखण्ड सरकार के साथ हुए एम.ओ.यू. के बारे में जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सुरक्षा/पर्यटन/वाइब्रेंट विलेज मिशन में आईटीबीपी के प्रयासों पर प्रसन्नता जताते हुए आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी फोर्स की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि शहीदों कि शहीदों के सम्मान लंबित कार्यों को तुरंत पूरा किया जायेगा।