Breaking News
kotha
post authorjitendar nayyar 15 Jan 2025 824

ट्रक चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार.

हरिद्वार। बीते माह हुए ट्रक चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को चुराये गये ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक में दूसरे प्रदेश की नम्बर प्लेट लगाई हुई थी।
मामला पथरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बीते वर्ष की 5 दिसंबर को ग्राम बहादुरपुर जट निवासी तसव्वुर रहमान पुत्र तमरेज ने थाना पथरी में अपने ट्रक के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पथरी से लेकर हरियाणा, गुजरात तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। जिसमें एक ट्रक पुलिस को संदिग्ध लगा। जिसकी पुलिस को झबरेडा की ओर से भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सामान लेकर आने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने ट्रक रोकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी चालक जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा ने पुलिस को बताया कि ट्रक चोरी करके उसकी नंबर प्लेट बदलकर एवं नकली पेपर तैयार कर चुपके से ट्रक को ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किया जाता था और उनमें गुजरात, हरियाणा व राजस्थान के ट्रांसपोर्ट का माल लाने ले जाने का काम किया जाता था। यह काम इतनी सफाई से किया जाता था कि अभी तक पकड़ा नहीं गया था। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी चालक का चालान कर उसे जेल भेज दिया है।