Breaking News
kotha
post authorjitendar nayyar 15 Jan 2025 825

निकाय चुनाव में वोटरों का गला तर करने के लिए लायी जा रही थी शराब.

हरिद्वार। निकाय चुनाव में वोटरों का गला तर करने के लिए हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 44 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस दौरान एक तस्कर भाग निकलने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब की खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को इमली खेड़ा भगवानपुर रोड पर एक संदिग्ध इनोवा कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कार चालक कार को भगा ले गया। इस पर पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रोका और कार से 2 संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 44 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (हरियाणा में निर्मित) बरामद की। हालांकि इस दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया गया कि यह शराब अलग—अलग जगह इकट्ठा कर नगर निकाय चुनाव के अलग—अलग प्रत्याशियों को देने के लिए लाई गई थी। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए दोनों तस्करों एवं एक अन्य फरार तस्कर के खिलाफ थाना कलियर पर मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम सनी पुत्र सोमपाल व पारस पुत्र मनोज निवासी ग्राम राम खेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा बताये जा रहे है। वहीं फरार हुए तस्कर का नाम शुभम पुत्र नामालूम निवासी संदेह थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा बताया गया है।