Breaking News
kotha
post authorjitendar nayyar 14 Nov 2024 719

निर्माण कार्यों में समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करेंः मुख्य सचिव.

निर्माण कार्यों में समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करेंः मुख्य सचिव
देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने निर्माण कार्यों के दौरान समयबद्धता तथा उच्च गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
आज यहां मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के अन्तर्गत बद्रीनाथ में 33/11 केवी सब स्टेशन तथा एचटी/एलटी लाईन के निर्माण कार्य, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर के अन्तर्गत बागेश्वर—अमसरकोट मोटर मार्ग से नंदीगांव तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन तथा श्री बद्रीनाथ धाम परिक्षेत्रान्तर्गत एनएचपीसी द्वारा प्रायोजित सिविक एमिनिटी भवन निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन प्रदान किया। श्री बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के अन्तर्गत बद्रीनाथ में 33/11 केवी के सब स्टेशन 2 ॰5 एमवीए तथा 33 के वी एवं 11 के वी की एचटी/एलटी लाईन के निर्माण कार्य पूर्ण होने से श्री बद्रीनाथ धाम में 24 ॰7 विघुत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सकेगी। 33/11 केवी के सब—स्टेशन तथा 33 के वी बॉय का निर्माण किये जाने तथा पाण्डूकेश्वर सब—स्टेशन से श्री बद्रीनाथ धाम तक 19.5 किमी 33 के0 वी0 की विघुत लाइन निर्माण के साथ—साथ 11 के वी अण्डर ग्राउण्ड विघुत लाइन का निर्माण कराया जाएगा। राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर के अन्तर्गत बागेश्वर—अमसरकोट मोटर मार्ग से नंदीगांव तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 830.58 लाख रूपये पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन प्रदान करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि यह मार्ग विकासखण्ड बागेश्वर के अन्तर्गत एक महत्वपूर्ण ग्रामीण मार्ग है। इस मार्ग से नदीगांव क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। इस मार्ग हेतु अन्य किसी स्थान से वैकल्पिक समरेखन सम्भव नहीं है। अतः वर्तमान समरेखन में ही मार्ग निर्माण किया जाना संभव होगा। सीएस ने निर्माण कार्यों के दौरान समयबद्धता तथा उच्च गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।