Breaking News
kotha
post authorjitendar nayyar 24 Oct 2024 816

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन.

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस 
देहरादून 24 अक्टूबर। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशानुसार प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा माह अक्टूबर 2024 के प्लान आफ एक्शन के तहत आज एवंन एजर स्कूल नैशविला रोड देहरादून मे विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में छात्र-छात्राओं को पोलियो के लक्षण जैसे बुखार का आना तथा पोलियो ना होने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जाती है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया की पोलियो की बीमारी एक गंभीर बीमारी हैं, जिसमे 05 साल से कम उम्र के बच्चे सक्रमित होते हैं। वैक्सीनेशन इस बीमारी का एक मात्र बचाव हैं।  
इस शिविर में आशा फैसिलेटर श्रीमती धर्मेषठा भट्ट एवं 10 आशा वर्कर ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया। शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्या सैफालीका, विद्यालय की शिक्षिकाओ सहित  50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।