एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 04 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में आर्थिक सहायता चेक वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को पांच-पांच हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। यह सहायता विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा स्वीकृत विवेकाधीन कोष के तहत प्रदान की गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का आभार व्यक्त किया और उनके सहयोग को सराहा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से जरूरतमंदों को यह सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के कमजोर तबकों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, विष्णु गुप्ता भी उपस्थित रहे। इन लाभार्थियों को मिला आर्थिक सहायता चेक - दीपक सिंह, शारदा देवी, वर्षा, शिवानी, पूनम, सुमन देवी, आकांक्षा चीनाली, रजनी देवी, सरिता, प्रमोद कुमार, उमा गुरुंग, विमला देवी, अनूप कुमार, कौशल्या देवी, शीतल, शेफाली, बसंती, सपना आदि लोगों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे गए।
Breaking News
- स्थायी लोक अदालत में जनउपयोगी सेवाओं का तेजी से होता है निस्तारण
- काशीपुर में बर्थडे पार्टी में महिलाओं से छेड़छाड़ के विरोध पर फोड़ा सिर, कोतवाली में मुकदमा दर्ज
- भौतिक विज्ञान के शिक्षक को तरसे अटल उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी
- बिल चुकाने पर तो बिजली मिल नहीं रही, मुफ्त में क्या देंगे, गर्मी में बत्ती गुल होने से लोग आक्रोशित
- एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेज, ऑनलाइन पंजीकरण के साथ जमा होगी हार्ड कॉपी
- जघन्य अपराध के आधार पर राजेश गुलाटी की जमानत अर्जी निरस्त
- नशे में धुत चालक ने किया 50 यात्रियों की जान से खिलवाड़, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
- हड़ताल पर गए बिजली विभाग के कर्मचारी, गर्मी से लोग परेशान, पानी का भी संकट
- बनभूलपुर में एक हजार लोगों को नोटिस देकर जमीन खाली करने को कहा
- घर में घुसकर गनप्वाइंट पर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, शोरा मचाने पर चेन छीनकर आरोपित फरार
