देहरादून। ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रही लाखों रुपए की बर्बादी को लेकर जांच की मांग की।
ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया की भारुवाला ग्रांट वार्ड 79 में सेंट मैरी स्कूल के पास स्मार्ट सिटी के तहत नालियों को ढकने का काम किया जा रहा है। इस कार्य को करने से पहले नालियों की सफाई तक नहीं की जा रही है। नालियों के ऊपर मोटे-मोटे स्लैब डालकर सौंदर्य करण के नाम पर उन्हे बंद किया जा रहा है। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए नालिया ढकी जाने के कारण भविष्य मे क्षेत्र मे पानी भरने की संभावना बढ़ जाएगी। उसके साथ ही नजदीक के घरों में एवं स्कूलों में पानी भर जाने का खतरा भी बढ़ जाएगा जाएगा।
नालियों पे स्लैब डालने के करण नालियों का स्तर भी एक से डेढ़ फीट सड़क से ऊपर उठ गया है, स्लैब के ऊपर फिर टाईल लगाकर सौंदर्य करण के नाम पर पूर्णता ही नालियों को ढाका जा रहा है, बरसात के पानी के निकासी का कोई भी रास्ता नहीं है। वहां के रहने वाले सभी निवासियों में रोष है, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने कहा कि पैसे की बर्बादी को रोका जाए तथा नालियों को साफ और खुला रखा जाए जिस की बारिश के पानी की निकासी भी आसानी से हो सके।
Breaking News
- स्थायी लोक अदालत में जनउपयोगी सेवाओं का तेजी से होता है निस्तारण
- काशीपुर में बर्थडे पार्टी में महिलाओं से छेड़छाड़ के विरोध पर फोड़ा सिर, कोतवाली में मुकदमा दर्ज
- भौतिक विज्ञान के शिक्षक को तरसे अटल उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी
- बिल चुकाने पर तो बिजली मिल नहीं रही, मुफ्त में क्या देंगे, गर्मी में बत्ती गुल होने से लोग आक्रोशित
- एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेज, ऑनलाइन पंजीकरण के साथ जमा होगी हार्ड कॉपी
- जघन्य अपराध के आधार पर राजेश गुलाटी की जमानत अर्जी निरस्त
- नशे में धुत चालक ने किया 50 यात्रियों की जान से खिलवाड़, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
- हड़ताल पर गए बिजली विभाग के कर्मचारी, गर्मी से लोग परेशान, पानी का भी संकट
- बनभूलपुर में एक हजार लोगों को नोटिस देकर जमीन खाली करने को कहा
- घर में घुसकर गनप्वाइंट पर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, शोरा मचाने पर चेन छीनकर आरोपित फरार